देश में कोरोना: देश में कोरोना की रफ्तार लगातार घटती जा रही है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है।वहीं आज मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आज 19,968 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 673 लोगों की मौत हो गई जो की कल की तुलना में दोगुनी से अधिक है।
बता दें कि शनिवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 2.24 लाख ( 2,24,187) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.68 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,75,37,22,697 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों को कम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है।
