India

स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी: पीएम मोदी पहुंचे हैदराबाद, ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का करेंगे अनावरण, रामानुजाचार्य के पूरे जीवन की थ्रीडी होंगी झांकी

स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वे थोड़ी देर में शाम करीब 5 बजे  हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ राष्ट्र को समर्पित करेंग।

देश को प्रतिमा समर्पित करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) के 50वें स्थापना समारोह की शुरुआत होगी। हैदराबाद पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पतंचरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) परिसर में एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पीएमओ के मुताबिक अनावरण कार्यक्रम के दौरान एक थ्रीडी प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें रामानुजाचार्य के पूरे जीवन की झांकी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी प्रतिमा के चारो ओर बनाए गए 108 दिव्य देशम के भी दर्शन करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए इस👇 लिंक पर जाएं…

https://erranewsindia.com/breaking-news-on-february-5-pm-modi-will-unveil-the-216-feet-high-statue-of-equality-statue-built-in-the-memory-of-sant-shri-ramanujacharya/

Most Popular