महाराजगंज: हेड कांस्टेबल केदारनाथ गौड़ उम्र 50 वर्ष निवासी सलेमपुर देवरिया जो जनपद महाराजगंज के फरेंदा थाने में हेड मुहर्रिर पद पर तैनात थे शनिवार बीती रात उनके द्वारा थाना परिसर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, उनका शव थाना परिसर में आरक्षी आवास के अंदर छत की कुंडी में लटका था, उन्होंने रस्सी का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली सुबह साथियों ने देर तक आवास का दरवाजा न खुलने पर पीछे से दरवाजा तोड़कर देखा तो उनका शव छत की कुंडली से लटका मिला।
नजारा देखते ही पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने एसपी महाराजगंज को दिया तत्पश्चात मृतक के परिजनों को दूरभाष पर अवगत कराया गया।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हेड मुहर्रिर ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है। परिजन और थाने के स्टाफ से जानकारी लेने पर पता चला कि वह शुगर और हाई बीपी के मरीज थे, लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। साथ ही मौके पर कोई तथ्य भी नहीं मिले हैं। मामले में विधिक कार्रवाई कर जांच की जा रही है।
