यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी दलों के नेता चुनाव का प्रचार करने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव में प्रचार के लिए उतरे हैं, पीएम मोदी ने मेरठ समेत पांच जिलों की वर्चुअल रैली की।
प्रधानमंत्री ने मेरठ की क्रांति धरती को नमन करते हुए चौधरी चरण सिंह, राजा महेंद्र प्रताप और मेजर ध्यानंचद की जन्मभूमि और कर्मभूमि की सराहना की। मेरठ का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने मेरठ के लोगों को प्रणाम किया। पीएम ने मेरठ के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे साल के पहले महीने में मेरठ आने का मौका मिला था। पीएम मोदी ने कहा भाजपा सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के लिए भाजपा ने मंडल स्तर पर 36 मंडलों में 100 से ज्यादा बड़ी स्क्रीन लगाई गईं। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कंकरखेड़ा मंडल, पल्लवपुरम मंडल, मेरठ कैंट मंडल, पटेल नगर मंडल, गंगानगर मंडल, मुल्तान नगर में जन चौपाल को लाइव देखा गया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जागृति विहार, मेरठ देहात, मलियाना, माधवपुरम, रिठानी, और शास्त्रीनगर मंडल में बड़ी स्क्रीन लगाई गईं। मेरठ शहर विधानसभा के ब्रह्मपुरी मंडल, फूलबाग मंडल, महाराजा अग्रसेन मंडल, ब्रह्मपुरी मंडल, मेरठ नगर मंडल में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में भाग लिया। सभी पदाधिकारी और प्रत्याशी शमिल रहे।
