कन्नौज: देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रीराम के भक्तों में उनकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह और खुशी का माहौल है।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भक्त अपने-अपने तरीके से इस भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। हर कोई अपने तरीके से भगवान को रिझाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इत्रनगरी के राम भक्तों की आस्था देखते ही बन रही है।
इसी कड़ी में कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर राम के धाम को महकाने की तैयार कर ली है। कन्नौज के छोटे-बड़े करीब 300 कारोबारियों ने भगवान राम के लिए अपने यहां बनने वाले विशेष तरह से बने सबसे अच्छे इत्र को भगवान राम के चरणों में समर्पित किया है। गुलाब जल और कई तरह का इत्र लेकर गुरुवार को एक रथ यहां से रवाना होगा।एसोसिएशन के जुड़े छोटे-बड़े करीब 300 इत्र कारोबारियो की ओर से तैयार हुआ इत्र रथ गुरुवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना होगा।
इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी के मुताबिक कन्नौज के इत्र कारोबारियों की इच्छा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले अनुष्ठान अभिषेक में यहां का इत्र भी शामिल हो।
इत्र कारोबारी ने बताया कि भगवान राम के लिए गुलाब, बेला, केवड़ा, खस, चमेली, शामामा, मिट्टी, गुलाब जल सहित कई तरह का इत्र रामलला को अर्पित किया जाएगा।