लोकसभा चुनाव: प्रदेश में बचे हुए तीन चरणों के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ अपने प्रचार अभियान में जुट गई है, इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपना नामांकन दाखिल करने के बाद बृहस्पतिवार को यूपी के दौरे पर रहेंगे। मोदी पूर्वांचल की चार लोकसभा क्षेत्रों आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में सभा करेंगे। पीएम सबसे पहले आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त सभा को आजमगढ़ के निजामाबाद रोड स्थित बड़ागांव हुसैनगंज फरिया में सभा करेंगे। इस सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री की दूसरी सभा टीडी कॉलेज जौनपुर और तीसरी सभा भदोही के ऊंज थाने के पीछे स्थित मैदान में करेंगे। पीएम मोदी चौथी बार भदोही जिले में आ रहे हैं। पीएम की चौथी सभा प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में होगी। वहीं, मुख्यमंत्री आजमगढ़ में पीएम के साथ सभा करने के बाद कौशांबी के मंझनपुर, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र और फतेहपुर के बिंदकी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम की जनसभा के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम होंगे। संबोधन के दौरान पीएम एसपीजी के घेरे में रहेंगे। वहीं एटीएस कमांडो, स्पेशल एसआई टीम और अंतिम घेरे में स्थानीय पुलिस मौजूद रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे मैदान और हैलीपैड की पल-पल की गतिविधियों पर आंखें गड़ाए रहेंगे।