कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना की दस्तक दक्षिण भारत राज्यों से हो रही है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में रोजाना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 28 दिसंबर तक कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें महाराष्ट्र में 2 और दिल्ली, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 27 दिसंबर को 529 केस सामने आए थे। कल के मुकाबले आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 4,50,10,944 केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 5,33,346 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला केस मिलने के बाद देश में इससे संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पर पहुंच गई है।