India

यूपी: पूरे देश में होगा विरोध-प्रदर्शन, किसान संगठनों द्वारा सरकार को दिया अल्टीमेटम आज हुआ खत्म, मंगलवार से देशव्यापी आंदोलन

लखीमपुर खीरी: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में किसान संगठनों का सरकार को दिया अल्टीमेटम सोमवार को खत्म हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, हमने सरकार के समक्ष स्पष्ट तरीके से अपनी मांग रख दी है। अगर मंगलवार सुबह तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम अपने आंदोलन को शुरू कर देंगे। इसके लिए हमने सभी राज्यों के किसान संगठनों को निर्देश जारी कर दिया हैं। इसके बाद लखनऊ में होने वाली महापंचायत की तैयारियां भी शुरू करेंगे।

किसान नेताओं के अनुसार, 12 तारीख़ को किसानों और पत्रकार, जो शहीद हुए हैं उनके लिए हम लखीमपुर के तिकोनिया में अंतिम अरदास करेंगे। देशभर के किसान 12 तारीख़ को लखीमपुर पहुंचेगे। इस दिन हर राज्यों में किसान संगठन के लोग शहरों में कैंडल मार्च भी निकालेंगे।

वहीं सभी किसान अपने घरों के बाहर शाम आठ बजे घरों पर मोमबत्ती भी जलाएंगे। वहीं, 12 तारीख़ को लखीमपुर से ही किसानों की अस्थि कलश यात्रा यूपी में शुरू होगी। किसानों की अस्थियां लेकर किसान हर राज्य में जाएंगे और विसर्जन किया जाएगा। 15 अक्टूबर को दशहरा के दिन किसान संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करेंगे। 18 को रेल रोकेंगे। 26 तारीख़ को लखनऊ में महापंचायत होगी।

इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर राज्यों से किसान नेताओं को बुलाया जाएगा। इसके अलावा उसी दिन दिल्ली बॉर्डर पर जहां पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है, वहां भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top