सातताल -नैनीताल में लीडरशिप ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन
कोविड काल के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय देश का प्रथम विश्वविद्यालय बना जिसके विद्यार्थी उत्तराखंड के सातताल ( नैनीताल ) में लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।
विदित हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष ही अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मनाया था। वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय की प्रेरणा से डाॅ. मोहम्मद तारिक ( शिविर आयोजक ) व राकेश चन्द्र राय ( सह-शिविर आयोजक ) के मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के बी. पी. एड. के द्वितीय सेमेस्टर के 50 छात्र-छात्राओं ने लीडरशिप ट्रेनिंग कैम्प में भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ्लैग स्नेचिंग, टैरजर हन्ट , ट्रैकिंग, टग आफ वार कैम्प गेम आदि विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों के मध्य संगठन में रहकर कार्य करने के महत्व को भी समझाया गया।
सातताल स्थित Y.M.C.A. का भी विद्यार्थियों ने भ्रमण किया तथा शारीरिक शिक्षा में Y.M.C.A के महत्व को समझा। विद्यार्थियों ने भीमताल, सातताल, नैनीताल आदि झीलों का भी भ्रमण किया।
यह शिविर 10-10-2021 से 16-10-2021 तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। अंत में शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिविरार्थियों को पदक प्रदान कर उनकी प्रशंसा की गयी। हर प्रकार से यह प्रशिक्षण शिविर सफल रहा व सभी विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।