मुंबई: नशे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई जारी है। मुंबई में एनसीबी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, एनसीबी की टीम ने शनिवार को 3.950 किलोग्राम एफेड्रिन (नशीला पदार्थ) जब्त किया है। खबरो के मुताबिक, यह नशीला पदार्थ अंधेरी से बरामद किया गया है, जिसे महिलाओं के कपड़ों में छुपाकर रखा गया था।
एनसीबी की मुंबई यूनिट ने अंधेरी (ईस्ट)में छापेमारी की और नशे के इस खेप को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स पुणे से आया था।
एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि कम से कम 3.950 किलोग्राम एफेड्रिन जब्त किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक नशे की इस खेप को समुद्री जहाज से ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी थी। इस मामले में एनसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है।