वाराणसी एयरपोर्ट: अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से बाहर आते ही यात्रियों को अनुभव होगा कि वे धर्म-संस्कृति की नगरी काशी पहुंच गए हैं। इससे देश के साथ ही विदेश से आने वाले लोग काशी व संस्कृत भाषा के जुड़ाव को समझेंगे। यात्रियों को ऐसी अनुभूति कराने के लिए संस्कृत को माध्यम बनाया गया है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार से हिंदी, अंग्रेजी के बाद अब संस्कृत में भी सूचना प्रसारण शुरू हो गया है।
संस्कृत में सूचना प्रसारण होने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट अथारिटी की प्रशंसा की। यात्रियों ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। संस्कृत के माध्यम से काशी की संस्कृति से लोगों का लगाव बढ़ेगा। वाराणसी एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट बन गया, जहां पर संस्कृत में सूचना का प्रसारण किया जा रहा है। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार से संस्कृत भाषा में कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल सूचना का प्रसारण होने लगा है।
एयरपोर्ट पर सूचना प्रसारण व घोषणा के क्रम में अब संस्कृत भाषा को भी जोड़ा गया है। इससे पहले विमान यात्रियों को सभी सूचनाएं अंग्रेजी और हिंदी में ही दी जाती थीं। संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना नियमों का पालन करने के लिए एयरपोर्ट पर अब तीन भाषाओं में प्रसारण किया जा रहा है। इसको लेकर यात्रियों में भी खुशी है। उनका कहना है कि देश की सांस्कृतिक राजधानी में संस्कृत भाषा में सूचना प्रसारण की पहल काफी अच्छी है।