भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी को कन्हैया कुमार ने छोड़ दिया है। अब आज वो कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस दफ्तर पर फ्लेक्स और पोस्टर्स लगाए गए हैं। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, लोकसभा में वामदल से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। उनके अलावा दलित नेता जिग्नेशन मेवानी भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि इस पर भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट कर निशाना साधा है। सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ की पहचान कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को पार्टी में शामिल करेगी। यह महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। ’भारत को तोड़ने वाली’ ताकतों के साथ हाथ मिलाना अब कांग्रेस का उद्देश्य है।