कांवड़ यात्रा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्त कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कराने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक लगातार तीन दिन हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गयी। इसके लिए चार स्थानों पर हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैडों को दुरुस्त कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी ने हिंडन एयरबेस से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए गाजियाबाद, मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर में हवाई निरीक्षण किया, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से मेरठ और बागपत में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई।
मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव, मुजफ्फरनगर के शिव चौक और गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर के ऊपर से गुजरा और कांवड़ यात्रा का वृहद सर्वेक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा को शिवभक्तों ने खूब सराहा।
उड़ान के दौरान मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर काफी नीचे आया तो शिवभक्तों ने योगी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाईवे पर कांवड़ियों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया तो कांवड़ियों ने भी हाथ हिलाते हुए अपने मन के भाव उन तक पहुंचा दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही कांवड़ियों को निर्बाध व सुगम यात्रा के संदर्भ में प्रदेशस्तरीय बैठक की थी और समस्त अधिकारियों को कांवड़ियों के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिए थे।