India

उत्तराखंड चुनाव 2022: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सियासत गरमाने व जोश भरेंगे एक दिवसीय दौरे पर आएंगे हरिद्वार

उत्तराखंड चुनाव 2022: आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। केजरीवाल के आने से एक बार फिर उत्तराखंड की चुनावी सियासत के गरमाने के आसार हैं। इस बार भी राजनीतिक पार्टियों की केजरीवाल पर नजर रहेगी कि वह क्या एलान करते हैं।

वह हरिद्वार में शो रोड करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। हरिद्वार दौरे के दौरान केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून व उत्तरकाशी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जबकि सासंद भगवंत मान ने ऊधमसिंह नगर जिले में किसान संकल्प यात्रा निकाली। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हरिद्वार व ऋषिकेश का दौरा किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top