देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक सेलेरियो के नए अवतार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक सेलेरियो को कल यानी बुधवार को भारत में लॉन्च करेगी। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की बुकिंग एक सप्ताह पहले ही से शुरू हो चुकी है।
कंपनी का दावा है कि अपडेटेड सेलेरियो में एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के अलावा कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेरियो में नए टचस्क्रीन कंसोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा चालकों की सुरक्षा के लिए सेलेरियो दो फ्रंट एयर बैग, ABS और कंसोल पैनल पर कैमरे के साथ रिवर्सिंग सेंसर से लैस होगा।