नीट यूजी: देश भर के विभिन्न संस्थानों में स्तरीय विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों (MBBS, BAMS, BHMS, BUMS, BDS, आदि) में वर्ष 2022-23 के दौरान दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया था। परीक्षा के आयोजन के एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी कोई अपडेट नही मिली है, नीट यूजी 2022 रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स अपडेट जानना चाहते हैं, फिलहाल आंसर-की भी जारी नहीं किया गया हैl

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2022 प्रोविजिनल आंसर-की को इस सप्ताह जारी किया जा सकता है। मेडिकल और डेंटल स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह निर्याणक हो सकता है। इसके साथ ही, एजेंसी द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और विभिन्न सीरीज के क्वेश्चन पेपर भी जारी किए जाएंगे। एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी 2022 आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट के माध्यम से उम्मीदवार अपने संभावित परिणामों की आकलन कर सकेंगे।

एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 आंसर-की को परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 आंसर-की जारी किए जाने के साथ ही उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके इन नीट यूजी आंसर-की 2022 को लेकर अपनी आपत्तियों को प्रति प्रश्न की दर से निर्धारित शुल्क और तिथि तक भुगतान करते हुए दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद इन आपत्तियों की समीक्षा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी और इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और नतीजों की भी घोषणा की जाएगी।