विधिक सहायता केंद्र, लखनऊ विश्वविद्यालय ने ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और केजीएमयू, लखनऊ के साथ मिलकर 11 अक्टूबर को ( आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम) के बैनर तले संयुक्त रुप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में किया। रक्तदान शिविर के आयोजन से पहले विधिक सहायता केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय ने ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर नवीन परिसर में 7 से 10 अक्टूबर के बीच सभी संकायों में रक्तदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था।
केजीएमयू की ब्लड बैंक बस सुबह 11 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में पहुँचने के पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11:20 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सी.पी.सिंह ने फीता काट कर किया, इस दौरान विधिक सहायता केंद्र, लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अनुराग श्रीवास्तव और एसिस्टेंट प्रोफेसर राजीव राठी मौजूद रहेंl रक्तदान कार्यक्रम रक्तदाताओं के पंजीकरण के साथ शुरू हुआl लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाl विद्यार्थियों के हौसला अफजाई के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय,प्रबंधन संकाय के प्राध्यापकों ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाl रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को केजीएमयू, लखनऊ ने रक्तदान प्रमाण पत्र और विधिक सहायता केंद्र, लखनऊ विश्वविद्यालय ने फल व जूस वितरण किया।
इस दौरान 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया, जो अपने आप में एक बड़ी संख्या हैl रक्तदान टीम ने इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान होने पर खुशी जाहिर कीl रक्तदान करने के बाद विद्यार्थियों ने अपने आप को गर्वान्वित महसूस कियाl कई विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान करते हुए अपने आप को सहज महसूस किया तथा और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लियाl
इस दौरान केजीएमयू, लखनऊ की ओर से डा जितेंद्र कुमार सिंह, अजीत प्रताप और उनकी टीम मौजूद रहीl ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन की ओर से सिटी प्रेसिडेंट मोहम्मद शाहिद, सीनियर मैनेजर अमन जायसवाल व शिवि चड्डा अन्य मौजूद रहें।
