नरेंद्र गिरि मामला : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मठ बाघंबरी गद्दी और लेटे हनुमान मंदिर के महंत रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर अदालत में सुनवाई जारी है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में जेल में बंद आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गई।
साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए सीबीआई द्वारा और समय मांगने पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।