महराजगंज, 05 जुलाई 2025: चौक थाने पर तैनात रहे चौकीदार घिसियावन, निवासी ग्राम सभा पिपरा सोनाडी, के आकस्मिक निधन पर थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने न केवल दिवंगत चौकीदार को कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया, बल्कि श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
थानाध्यक्ष के इस संवेदनशील कदम ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सौहार्द को और मजबूत किया। घिसियावन की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष का यह कदम न केवल एक चौकीदार के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस समाज के हर वर्ग के साथ मानवीय संवेदनाओं के साथ जुड़ी है।



