तालिबानी संकट: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद भारत दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में पाकिस्तान और रूस को भी आमंत्रित किया गया है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद से अमेरिका,रूस और चीन जैसे कई बड़े देशों की इस तरह की बैठक लगातार जारी है।
इस बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट और मानवाधिकारों के मसले पर बातचीत होगी। इसके अलावा सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। तालिबान से दुनिया को जैसी अपेक्षाएं हैं, उसके बारे भी अवगत कराया जाएगा। वहीं तालिबानी सरकार के शासन पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर भी चर्चा की जाएगी।
खबरो के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ को पिछले हफ्ते निमंत्रण मिला। इन दो देशों के अलावा चीन, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे।
हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए तालिबान को न्योता नहीं दिया है। इसका कारण यह है कि तालिबान को अभी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की उम्मीदों पर खरा उतरना है।
