यूपी चुनाव 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तुलसीपुर व श्रीदत्तगंज खरदौरी में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच चरणों के रूझान में भाजपा पूर्ण बहुमत से काफी आगे जा चुकी है। छठवें व सातवें चरण में चौका और छक्का लगाकर पिछली बार की तरह प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। सरकार बनने पर 10 मार्च के बाद माफियाओं के खिलाफ फिर बुल्डोजर चलाया जाएगा।
करीब एक घंटे देर से पहुंचे मुख्यमंत्री दोनों जनसभाओं मेंं भारी भीड़ देखकर गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हुई। भारत में भी कोरोना महामारी के चलते कार्य प्रभावित हुए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए सराहनीय कार्य किया। सभी लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगाया गया। लोग भुखमरी का शिकार न हो इसके लिए डबल इंजन सरकार की तरफ से महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
2017 से पहले हर जगह दंगा होता था जिसमें तमाम लोग जान भी गंवा देते थे अब दंगाई जानते हैं कि दंगा किया तो पोस्टर लग जाएगा। सपा सरकार में जहां कर्फ्यू लगता था वहीं अब कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा निकलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुनः सरकार बनने पर होली-दिवाली में मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। अन्नदाताओं को बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। बेटियों की शादी के लिए परिवार को एक लाख रूपये दिए जाएंगे। मेधावी बेटियों को फ्री स्कूटी तथा एक करोड़ छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी यह भी कहा कि बुल्डोजर चलाने के लिए दमदार सरकार होना जरूरी है और दमदार सरकार के लिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत होनी चाहिए।