आईपीएल 2021 के दूसर फेज में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। विराट कोहली ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार की वजह बताई।
बता दें कि विराट कोहली अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश दिखे। विराट ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा। उन्होंने इसके साथ ही कोहली ने ये भी कहा कि मुझे लगता कि हमने 15-20 रन कम बनाए। आरसीबी ने आईपीएल के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। फिलहाल आरसीबी प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।