पंजाब चुनाव से पहले यहां का सियासी पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान के तहत पठानकोट में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पंजाब के लिए दो और गारंटी देने का ऐलान किया. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गारंटी देते हुए कहा कि, ‘आप’ की सरकार बनने पर हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और शहीदों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे.
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी. हम पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबों और अमीरों के बच्चों को एक समान अच्छी शिक्षा देंगे. हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए नए स्कूल बनाएंगे और मौजूदा स्कूलों को तोड़कर शानदार स्कूल बनाए जाएंगे. हमें एक मौका दीजिए, अमेरिका, कनाडा, लंदन समेत सारी जगह के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पंजाब के स्कूल देखने आएंगे.
