काफी समय से विवादों में घिरे ट्विटर ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत में विनय प्रकाश को शिकायत निवारण अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है.
वहीं कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर इनका दफ्तर है. कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना मौजूद है. हाल ही में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ट्विटर के गतिरोध पर कहा था कि भारत में रहने वालों को देश के नियमों का पालन करना होगा.
इसके साथ ही ट्विटर ने भारत में नियुक्त किए गए अधिकारी का स्थानीय पता भी दिया है. अगर कोई संपर्क करना चाहता है तो वह मुलाकात भी कर सकता है. ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विनय प्रकाश की ई-मेल आईडी grievance-officer-in@twitter.com है.