मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक महिला ने परिवारिक कलह व आपसी विवाद से तंग आकर अपने तीन मासूम बच्चों सहित जहर खा लिया। चारों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है।
दरअसल मऊ जनपद के घोसी कोतवाली के कुडहनी गांव में घर के आपसी विवाद में सोमवार रात करीब 12 बजे एक महिला ने तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार कुडहनी गांव निवासी शशि (35) पत्नी गौतम का सोमवार की देर रात अपने पति से विवाद हुआ।
उसके बाद महिला ने अपने तीन बच्चों प्रियांशु(12), प्रिया(10) व अविनाश (8) के साथ घर मे आनाज में रखा विषाक्त प्रदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद चारों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।
यहां डॉक्टरों ने चारों की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि महिला को वार्ड में भर्ती कराने के साथ ही तीनों बच्चों को पीआईसीयू में रखा गया है। सभी की हालत नाजुक है। फिलहाल सबका इलाज चल रहा है।
