International

चीन ने कैक्सिन समाचार समूह को मान्यता प्राप्त समाचार स्रोतों की सूची से हटाया, जानें क्या है कारण

चीन में स्वतंत्र प्रेस की नकेल कसने की ताजा कार्रवाई करते हुए सरकार ने ‘कैक्सिन’ समाचार समूह को मान्यता प्राप्त समाचार स्रोतों की सूची से हटा दिया है. चीनी अर्थव्यवस्था को नया रूप देने के शी जिनपिंग के प्रयासों और एवरग्रांदे के कर्ज संकट के बाद से जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है. राजनीतिक और सामाजिक मसलों के विपरीत, अर्थव्यवस्था पर रिपोर्टिंग को हाल के वर्षों में सेंसरशिप की न्यूनतम मार झेलनी पड़ी थी मगर अब यह सब बदल रहा है.

चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अफेयर्स ने मान्यता प्राप्त समाचार स्रोतों की नयी सूची 20 अक्टूबर को जारी की. इसे सीएसी के वीचैट और वाइबो अकाउंट पर पोस्ट किया. विश्वस्त समाचार स्रोतों की सूची को 2016 के बाद पहली बार संशोधित किया गया है और इसमें 1300 नये प्लेटफॉर्मों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को शामिल किया गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top