लोकसभा: गुरुवार को लोकसभा में शिवसेना नेता विनायक राउत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवसेना नेता ने केंद्र सरकार पर टीकों के आवंटन में भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में टीकों की अधिक उपलबद्धता कराई गई।
विनायक राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी पूरी 130 करोड़ आबादी की होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप महाराष्ट्र को एक अलग नजर से देखें और गुजरात को अच्छी तरह से मदद करें और उत्तर प्रदेश को अधिक आवंटन करें क्योंकि यहां चुनाव होने जा रहा है।
शिवसेना नेता ने कहा जनसंख्या के आधार पर टीकों का आवंटन किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक 38 फीसदी आबादी को ही दोनों टीकों की खुराक मिली है। क्या हमें इससे संतुष्ट होना चाहिए? राउत ने कहा कि हमें समय से पहले 100 करोड़ टीकाकरण के रिकॉर्ड का जश्न नहीं मनाना चाहिए। इसके अलावा शिवसेना नेता ने पीएम केयर्स फंड, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
राउत ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए राज्य सरकारों और केंद्र के बीच घनिष्ठ समन्वय की मांग की। उन्होंने कहा कि कि ओमिक्रॉन पर केंद्र के निर्देशों में स्पष्टता होनी चाहिए।
