अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि आज बॉलीवुड के टैलेंडे स्टार्स की लिस्ट में शुमार होने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी इंडस्ट्री की दबंग गर्ल कंगना रनौत के घर पहुंचे। कंगना ने दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह फोटो उनके लिए एक सरप्राइज फोटो है।
दरअसल यह फोटो चुपके से किसी ने ली है। जिसका नाम कंगना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में बताया है। बता दें दोनों कलाकार आने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। हाली ही में कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दकी को बेस्ट एक्टर कहा था।