Other states

नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में दो स्‍कूली छात्रों की हुई मौत, सर्च आपरेशन जारी

हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा के फेरा गांव के साथ बह रही ब्यास नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में दो स्‍कूली छात्रों के डूबने की खबर सामने आयी है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. डूबने वाले छात्रों के नाम अंशुल और आयुष हैं, जो कि अपने पांच स्‍कूली दोस्‍तों के साथ ब्यास नदी पर सेल्‍फी लेने आए थे. इसमें से कठियाडा गांव का रहने वाला अंशुल अपने माता-पिता की इकलौता बेटा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंशुल और आयुष अपने पांच स्कूली दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे चट्टानों पर पार्टी करने और सेल्फी लेने आए थे. जबकि घर में आधार कार्ड अपडेट करने का बहाना लगाया था. एनडीआरएफ को अब तक छात्रों डेड बॉडी नहीं मिली है. हालांकि घटनास्थल पर कपड़े, कोल्डड्रिंक की बोतल व गिलास मिले हैं. इसके अलावा स्कूटी भी सड़क किनारे खड़ी मिली है. यह भी बताया जा रहा है कि अन्य दोस्त भी अपनी अपनी बाइक लेकर आए थे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top