त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली में आतंकी हमला कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया गया है।आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। होटलों और गेस्टहाउस पर नजर रखी जा सकती है।
इस स्थानीय बाजारों और मंदिरों में कोरोना की वजह से ज्यादा भीड़ नहीं है। दिल्ली में चल रहे समारोहों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।
