देश में कोरोना के केस में पहले से कमी आई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है । रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 42,766 नए केस सामने आए हैं और 38,091 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। तो वहीं केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.37 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस पर काबू पाने और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11 पूर्वोत्तर राज्यों, पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का पहला टीका लगाने का निर्देश दिया है और कहा है कि 60 से अधिक उम्र के लोगों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।