देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कभी कमी तो कभी वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 31,222 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 42,942 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इस दौरान 290 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अबतक 3,22,24,937 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,92,864 एक्टिव मामले हैं.