महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है। पिछले दिन की तरह ही आज में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ। आज लगातार तीसरा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखने को नहीं मिला है और पिछले कुछ दिनों में कई बार कीमतों में कटौती हुई थी और लंबे समय तक तेल के भाव स्थिर भी रहे थे। रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में 10 पैसे लेकर 15 पैसे तक पेट्रोल के दाम में कटौती हुई थी। हालांकि पेट्रोल-डीजल अभी भी रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहा है।