जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने एलओसी पर रामपुर सेक्टर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनके बाद बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। इसमें पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आतंकियों की ओर से 18 सितंबर को भी ऐसा ही प्रयास किया गया था, जिसे विफल कर दिया गया था। एहतियात के तौर पर सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन इस बीच बुधवार को टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थी।