आईपीएल 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. दिल्ली की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है और आज का मैच जीतकर वो प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच भी जीतना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 155 रन का टारगेट दिया. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली.