मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आज यानी 26 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे और मुंबई छठे नंबर पर है।
हालांकि मुंबई के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। हार्दिक पांड्या की वापसी हुई और सौरभ तिवारी को बाहर बैठाया गया है। आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं। नवदीप सैनी, वानिंदु हसरंगा और टिम डेविड की जगह शाहबाज अहमद, डेन क्रिश्चियन और काइल जैमीसन को मौका मिला है।