India

BREAKING NEWS: महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्रियों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। यह हादसा सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हुआ। यहां के लोनावला रेलवे स्टेशन पर जैसे ही यात्रियों से भरी इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पहुंची, उसके पिछले दो डब्बों की ट्रॉली पटरी से उतर गईं।

देखते ही देखते स्टेशन पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित है इस घटना से यात्री बाल- बाल बचें, जानकारी के मुताबिक, रेलवे की रिलीफ वैन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है।

यह हादसा सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने पर कई ट्रेनों का संचालन रुक गया। रेलवे के अधिकारी लाइन की मरम्मत करके फिर से संचालन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किन कारणों की वजह से हुआ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top