Politics

लखीमपुर खीरी मामला: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर जाने के लिए घर से निकले, पुलिस ने रोका तो बैठ गये धरने पर

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को घटना के बाद एलान किया था कि वह सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। अखिलेश यादव ने सभी वरिष्ठ नेताओं को सुबह पार्टी कार्यालय बुलाया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया था।

अखिलेश यादव को लखनऊ में नजरबंद कर दिया गया था, हालांकि अखिलेश अब घर से निकल चुके हैं और पुलिस के लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं। अखिलेश यादव के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अखिलेश यादव अपने घर से निकलने के बाद बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

सपा अध्यक्ष के आवास और पार्टी कार्यालय के पास दोनों तरफ से ट्रक लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। कालिदास मार्ग स्थित चौराहे पर पार्टी के तमाम नेता जुट गए हैं। वह पार्टी कार्यालय जाने की जिद कर रहे थे इस पर रैपिड एक्शन फोर्स भी मंगा ली गई। दोनों तरफ से बैरिकेडिंग भी की गई है। ऐसे में पार्टी के नेता धरने पर बैठ गए हैं। कुछ कार्यकर्ता कालिदास मार्ग चौराहे के पास धरना दे रहे हैं तो कुछ बंदरिया बाग चौराहे पर रोके गए हैं। दोनों ही जगह धरना और सरकार के खिलाफ नारेबाजी चल रही है।

लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में आज कई नेता खीरी पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। मैं किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए लखीमपुर जाउंगा। किसान नेता राकेश टिकैत भी खीरी पहुंच गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top