उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य कांग्रेस के नेताओं को लखीमपुर-खीरी हिंसा में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए वहां जाने की अनुमति दी. सरकार से लखीमपुर जाने के लिए अनुमति मिलने के बाद राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने के लिए बुधवार को दोपहर बाद लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पहले उन्हें एयरपोर्ट में ही रोक लिया गया. लेकिन बाद में उन्हें बाहर जाने की इजाजत मिली.
राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद सबसे पहले सीतारपुर गेस्ट हाउस जायेंगे. वहां से वे प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे, क्योंकि राहुल गांधी समेत जिन पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने के लिए यूपी सरकार से वहां जाने के लिए इजाजत मिली हैं. उसमें प्रियंका गांधी का भी नाम हैं.