उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब राज्य की बेटियों के हक में बड़ा फैसला किया है। अब मृतक आश्रित कोटे से विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी की हकदार होंगी। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे के तहत अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को ही नौकरी देने की व्यवस्था थी। इसमें विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने पर इनको मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर यहाँ नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं। कई मामले तो ऐसे भी सामने आए जहां इकलौती विवाहित बेटी होने के चलते परिवारों को परेशानियों का भयंकर सामना करना पड़ जाता था।
