1982 में रिलजी हुई फिल्म अर्थ के रीमेक की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रीमेक राइट्स अजय कपूर और शरत चंद्रा ने खरीदे हैं। इस फिल्म के रीमेक में बॉबी देओल मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
बता दें कि फिल्म का निर्देशन रेवती करेंगे। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में यह प्रोजेक्ट लगभग ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर शरत चंद्रा ने कंफर्म किया है कि रेवती इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए तैयार है।
