अमेरिका इस सप्ताह रूस द्वारा आयोजित अफगानिस्तान पर वार्ता में शामिल नहीं होगा। इसकी जानकारी विदेश विभाग ने दी है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, हम मास्को में होने वाली वार्ता में हिस्सा नहीं लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका का कहना है कि ट्रोइका-प्लस एक प्रभावी, रचनात्मक मंच रहा है। हम आगे भी उस मंच से जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम इस सप्ताह हिस्सा लेने की स्थिति में नहीं हैं। रूस ने 20 अक्टूबर को होने वाली बैठक में तालिबान के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। अफगानिस्तान पर मास्को-प्रारूप परामर्श 2017 में रूस, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, ईरान और चीन के प्रतिनिधियों के बीच परामर्श के लिए छह-पक्षीय तंत्र के आधार पर शुरू किया गया था।
