बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की वजह से बेहद मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं। आर्यन खान को बीते दिनों एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा था। आर्यन इन दिनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।
वहीं अब एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर को समन भेज कर बुलाया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख के ड्राइवर से एनसीबी के ऑफिस में पूछताछ चल रही है। ड्राइवर का नाम राजेश मिश्रा है।