प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट की सरकार आने के बाद भारत ने इजरायल के साथ अपने संबंध और मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले सप्ताह तीन दिन के दौरे पर इजरायल जा रहे हैं. इस दौरान वे पीएम बेनेट और अपने समकक्ष यैर लापिद के साथ मुलाकात करेंगे. खास बात है कि विदेश मंत्री इजरायल से पहले संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे और यहीं से इजरायल के लिए रवाना होंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर 19-21 अक्टूबर तक इजरायल के दौर पर रहेंगे. कोविड और देश के आंतरिक मुद्दों में व्यस्तता के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश यात्रा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में करीबी सहयोगियों के साथ संपर्क में रहने का पूरा जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जयशंकर पर आ गया है. यूएई और इजरायल के साथ सुरक्षा संबंधों को डोभाल ही संभालते हैं.
