लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को 27.11 लाख रुपये का सोना दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री से बरामद किया, यात्री सोने को दुबई से गत्ते के डिब्बे में छुपाकर ला रहा थाl
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सोने का वजन 553 ग्राम है।
सोने को तस्करी कर ला रहा यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान एफजेड-433 से लखनऊ पहुंचा था। सोना जब्त कर लिया गया है।
