पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हो रही हिंसा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी को वोट नहीं देने के कारण हत्याएं की जा रही हैं. लोगों को परेशान किया जा रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार किये जा रहे हैं, लेकिन सीएम चुप हैं. उन्होंने सवाल किया कि सीएम चुप रखकर कितनी महिलाओं के साथ बलात्कार होते देखेंगी. बता दें कि आज ही कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव के बाद हिंसा के मामले में राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कई शिकायतेंकी गई हैं, लेकिन राज्य का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिली है.
यही नहीं स्मृति इरानी ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि खुद ह्यूमन राइट्स ऐक्टिविस्ट बताने वाले लोगों से भी मेरा सवाल है कि आखिर वे लोग रेप का शिकार हुई महिलाओं को न्याय की मांग के लिए प्रेस क्लब के बाहर कोई जुलूस क्यों नहीं निकालते हैं. बता दें कि सोमवार को ही कलकत्ता हाई कोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच ने 18 जून के उस आदेश पर रोक से खारिज कर दिया है, जिसमें मानवाधिकार आयोग को हिंसा के मामलों की जांच के लिए टीम गठित करने और जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया था. दरअसल, पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में चले विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के बाद राज्य में कई जगह पर हिंसा की घटनाएं हुई थीं. बीजेपी ने दावा किया था कि बंगाल में जिन लोगों ने उनके समर्थन में वोट डाले थे, उनके खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है. उधर, कई महिलाओं ने चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान उनके साथ रेप किए जाने का भी आरोप लगाया था.