यूपी: यह घटना यूपी के महोबा जिले में थाना श्रीनगर के बसौरा गांव की हैं, जहां कुछ अराजकतत्वों द्वारा जहर लगाकर फेंकी गईं रोटियां खाने से दो दिन में 20 कुत्ते मर गए। पुलिस ने मृत कुत्तों को गांव के बाहर दफना दिया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है।
बसौरा गांव के कई किसानों ने खेतों की रखवाली के लिए कुत्तों को पाल रखा हैं। रात के समय कुत्तों के झुंड सड़क से गुजरने वाले लोगों पर भौंकते हैं। रात कुछ शरारती तत्वों ने रोटियों में जहर मिलाकर कई स्थानों पर डाल दिया।
जिससे दो दिन के अंदर 20 कुत्ते मर गए। घटना से गांव में हड़कंप मचा है। ग्राम प्रधान सुखनंदन प्रजापति समेत कई ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शरारती किस्म के लोग कुत्तों के भौंकने से घटनाओं को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। जिसके चलते जहर दिया गया है।
पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस को एक स्थान से पॉलिथीन में जहर बरामद हुआ है। जिसे आग लगाकर नष्ट कराया गया। थानाध्यक्ष श्रीनगर अनिल कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। गांव में पुलिस भेजकर जांच कराई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डॉ. हरिचरण ने उन्हें फोन से अवगत कराया था। गांव जाकर जानकारी ली जाएगी।