कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब अंबिका सोनी पंजाब की मुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं, उनका नाम इस पद के लिए सबसे आगे है। कांग्रेस की सियासत में अंबिका सोनी का अनुभव काफी लंबा है। सोनी, पंजाब से ही राज्यसभा की सांसद हैं। कांग्रेस कैप्टन विरोधी किसी नेता को सीएम की कुर्सी सौंप कर अमरिंदर सिंह को और नाराज नहीं करना चाहती है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबिका सोनी के नाम पर अालाकमान मुहर लगा सकती है। इतना ही नहीं अलाकमान ने सोनी को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सुनील जाखड़ के नाम पर भी चर्चा है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे में होने के कारण कई कांग्रेसी उनके नाम पर विरोध कर रहे हैं।