भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से उपेक्षा का शिकार वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है. ऐसे माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं, लेकिन इस बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
वरुण गांधी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाली बात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यह सब अफवाह है. यह बात वरुण गांधी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कही. गौरतलब है कि वरुण की मां और बीजेपी सांसद मेनका गांधी को इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में जगह नहीं मिली है.
