थाना कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोर को गिरफ्तार !
जनपद मे वाहन चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 गौरव यादव मय हमराह कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम के बागापार चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जरिए मुखबिर सूचना मिली की बिना नंबर की बजाज मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर बेलवाकाजी की तरफ से इधर आ रहे हैं यदि सतर्कता बरती जाए तो पकड़े जा सकते हैं। उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर की निशानदेही पर दोनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित बागापार चौराहे पर घेरघार कर पकड़ लिया गया जो मोटरसाइकिल के कागजात तलब करने पर पर नहीं दिखा पाए। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर दो अदद मोबाइल भी प्राप्त हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि यह मोबाइल चोरी की है और ये मोटरसाइकिल हम लोगों ने गोरखपुर से चुराई है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 482/21, धारा- 380, 411 का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तगण का नाम और पता-*
*1-* आरिफ पुत्र इसराइल निवासी कोहड़वल थाना नौतनवा जनपद महराजगंज (उम्र 21 वर्ष)
*2-* उदयभान कुर्मी पुत्र विभूति कुर्मी निवासी अहमदनगर हड़हवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज (उम्र 40 वर्ष)
*पुलिस टीम-*
*1-* उपनिरीक्षक गौरव यादव
*2-* हेड कांस्टेबल रंजीत पांडे
*3*- हेड कांस्टेबल रामप्रवेश यादव